Apprenticeship Scheme for Youth: BA, BCom और BSc पास युवाओं को सरकार हर महीने देगी 9 हजार रुपये, ऐसे करें अप्लाई

0
Apprenticeship Scheme for Youth

Apprenticeship Scheme for Youth

Apprenticeship Scheme for Youth: यदि आपने बीए, बीकॉम या फिर बीएससी कर लिया है तो आपके लिए सुनहरा मौका है. सरकार ऐसे बेरोजगार युवाओं को फ्री प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें हर माह 9 हजार रुपये देने जा रही है.

Apprenticeship Scheme for Youth: यदि आपने बीए, बीकॉम या फिर बीएससी कर लिया है तो आपके लिए सुनहरा मौका है. सरकार ऐसे बेरोजगार युवाओं को फ्री प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें हर माह 9 हजार रुपये देने जा रही है. यूपी सरकार ने इसके लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की है. स्कीम के अनुसार यूपी और केंद्र सरकार ने मिलकर सीएम अप्रेंटिसशिप योजना को प्रारम्भ किया है. आगामी एक वर्ष में इस योजना के अंतर्गत यूपी के कुल 7 लाख स्नातकों को प्रति माह 9 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें मुफ्त में सरकार की ओर से जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी.

यह भी पढ़ें :   JEE Advanced 2023 exam admit card issued : जेईई एडवांस 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत डाउनलोड करें

जानें किन ग्रेजुएट को मिलेगा योजना का लाभ – Apprenticeship Scheme for Youth

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को ये घोषणा की. लखनऊ में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को जॉब का प्रशिक्षण देने के लिए सरकार ने अप्रेंटिसशिप योजना UP CM Apprenticeship Scheme शुरू कर रखी है. इस योजना का लाभ अभी तक टेक्निकल फील्ड वाले युवाओं को ही मिलता था. अब इस योजना में बीए (B.A), बीकॉम B.Com और बीएससी (B.Sc) करने वाले युवाओं को भी जोड़ दिया गया है.

योजना के अंतर्गत हर महीने दिए जाएंगे 9-9 हजार रुपये – Apprenticeship Scheme for Youth

मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) ने बताया कि जिस कंपनी या संस्था में 30 से अधिक लोग काम करते हैं, उन्हें इन युवाओं को फ्री जॉब की ट्रेनिंग देनी होगी. इस दौरान ट्रेनिंग पाने सभी युवाओं को सरकार की ओर से 9-9 हजार रुपये मासिक दिए जायेंगे, जिससे उनका अपना खर्च चलता रहे. पर्शिक्ष्ण के बाद वे युवा चाहें तो अपना स्वयम का रोजगार शुरू कर सकते हैं या फिर किसी कंपनी में जॉब अपनी शुरू कर सकते हैं. चूंकि उनके पास संबंधित फील्ड की जॉब स्किल पहले से ही होगी, इसलिए उन्हें नौकरी पाने में ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें :   HPPSC Interview Admit Card 2023 : विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें

गवर्नर ने दी योजना को मंजूरी – Apprenticeship Scheme for Youth

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि यूपी सरकार की इस योजना UP CM Apprenticeship Scheme का उद्देश्य राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देना है. जो कंपनियां या संस्थाएं बेरोजगार युवाओं को अपने यहाँ काम देंगी, उन्हें यूपी और केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना को राज्यपाल की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है और योजना को जमीन पर उतारने का काम शुरू होने जा रहा है. इस योजना के लागू होने से प्रदेश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को अप्रेंटिसशिप योजना में स्वयम को रजिस्टर करवाना होगा. उसके बाद ही उन्हें प्रशिक्षण के दौरान यह धनराशि मिल सकेगी.

Leave a Reply