इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए? इंटरव्यू के लिए किस रंग के कपड़े पहनकर जाएं?

0
इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए

इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए

इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए? इंटरव्यू के लिए किस रंग के कपड़े पहनकर जाएं? यदि आप किसी इंटरव्यू में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपकी डिग्री की तरह ही आपका ड्रेस कोड भी बहुत ज्यादा मायने रखता है. आज हम यहाँ आपको कुछ ऐसे ग्रूमिंग टिप्स (Grooming Tips) बतायेंगे, जिनको अपनाकर आप कोई भी इंटरव्यू बहुत आसानी से क्रैक कर सकते हैं.

इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए? किसी भी जॉब के इंटरव्यू (Job Interview Tips) के लिए जाते समय बाकी तैयारी के साथ-साथ आपको अपने आउटफिट्स को भी विशेष रूप से तैयार करना पड़ता है. क्योंकि इंटरव्यू के समय आपके कपड़े ही इंटरव्यूअर पर फर्स्ट इंप्रेशन डालते हैं. इतना ही नहीं इनसे आपके आत्मविश्वास की भी परख होती है. इंटरव्यू में आपको कभी भी बहुत भड़कीले कपड़े पहनकर नहीं जाना चाहिए (Interview Dress Code).

इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए?

कहीं भी जॉब इंटरव्यू देने के लिए जाते वक्त आप अपने डिग्री और डिप्लोमा सर्टिफिकेट तो बहुत अच्छी तरह से लगा लेते हैं किन्तु कई बार आप कपड़ों का ध्यान नहीं रख पाते हैं (Job Interview Dress Code). तो आइये जानते हैं, किस तरह के कपड़े जॉब मार्केट में आपकी जगह को सुनिश्चित करते हैं (Job Security).

ऐसे सेलेक्ट करें आउटफिट का रंग 

आपको बता दें इंटरव्यू और फैशन का एक-दूसरे से बिलकुल भी कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए इंटरव्यू के लिए जाते समय आपको बहुत फैशनेबल कपड़े (इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए?) नहीं पहनना है. इंटरव्यू के लिए आप उसी रंग के कपड़े पहनकर जाएं, जो रंग आप पर जंचता है (Interview Outfit).

यह भी पढ़ें :   What are the best tips for digital marketing? अपनाएं डिजिटल मार्केटिंग के यह 7 टिप्स और अपने करियर को दें उड़ान

जॉब लेवल का रखें खास ध्यान

इंटरव्यू के लिए जाते वक्त आप अपनी पोजिशन का ध्यान रखें और उसी के हिसाब से कपड़े पहनें. हल्की क्वॉलिटी अथवा पैटर्न वाले कपड़े (इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए?) पहनने से आपको बचना चाहिए.

अपनी जॉब का कल्चर समझें 

आप जिस जगह पर और जिस पद के लिए इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, वहां के कल्चर को आपके लिए थोड़ा समझना बेहद जरूरी होता है (Job Culture). अगर उसके हिसाब से ड्रेसअप (इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए?) होंगे तो इंटरव्यूअर पर अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा.

कपड़ों की फिटनेस चेक करें 

किसी भी जगह इंटरव्यू के लिए जाने से पहले आपको अपने कपड़ों की फिटनेस (इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए?) को जरूर चेक कर लेना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि आप उसी वक्त अपने कपड़े ट्राई करें, वे आपको फिट न आएं और आप उसी तरह इंटरव्यू में चले जाएँ.

एक्सेसरीज भी करती हैं मैटर

इंटरव्यू में जाते समय ध्यान रखें कि आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं और न कि किसी पार्टी या आउटिंग पर जा रहे हैं. इसलिए आपको बहुत भड़कीले, एक्सपोजिंग या टाइट कपड़े (इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए?) पहनकर नहीं जाना चाहिए. साथ ही आपको अपनी एक्सेसरीज भी देख-सुनकर अच्छे से चुनना चाहिए.

यह भी पढ़ें :   How can I earn money from google?

इंटरव्यू के लिए किस रंग के कपड़े पहनकर जाएं?

किसी भी नौकरी को हासिल करने के लिए इंटरव्यू में फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा होना बहुत आवश्यक होता है. किसी भी अभ्यर्थी को सबसे पहले उसके रिज्यूम से जज किया जाता है. उसके बाद उसको ऑफिस में इंटरव्यू के दौरान प्रोफेशनल ड्रेस कोड से जज किया जाता है. तो आइये जानते हैं कि इंटरव्यू के लिए जाते समय हमें किस रंग के और कैसे कपड़े पहनने चाहिए.

आज के समय में टफ कॉम्पिटीशन के चलते नौकरी हासिल कर पाना आसान काम नहीं है (How to find a job). इंटरव्यू के लिए सभी अभ्यर्थी अपनी तरफ से बेस्ट तैयारी करते हैं लेकिन सेलेक्शन हर किसी का नहीं हो पाता है. अगर आप खुद को बाकी अभ्यर्थियों से बेहतर साबित करना चाहते हैं तो आपको अपनी स्किल्स (Job Skills) के साथ ही ड्रेसिंग सेंस (Dressing Sense) पर भी खासा ध्यान देना होगा.

किसी भी अभ्यर्थी का रिज्यूम शॉर्टलिस्ट हो जाने के बाद उसे इंटरव्यू के लिये बुलया जाता है. इसका सीधा सा अर्थ है कि फर्स्ट इंप्रेशन आपके रिज्यूम से पड़ता है (Interview Tips). इसके बाद बारी आती है आपके ड्रेसिंग सेंस की. अब आप मानें अथवा न मानें लेकिन कई बार अभ्यर्थियों को उनके खराब ड्रेसिंग सेंस (इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए?)  के चलते भी रिजेक्ट कर दिया जाता है. जॉब इंटरव्यू क्लियर करने के लिए जानें आपको कैसे कपड़े पहनकर जाना चाहिए (Interview Dress Code).

यह भी पढ़ें :   online certificate course : नौकरी के साथ करें ये ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, खुलेंगे तरक्की के नए रस्ते

इन रंगों से इंप्रेस होंगे आपके बॉस

इंटरव्यू के लिए जाते वक्त प्रोफेशनल और हल्के रंग के कपड़ों का चुनाव करना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके कपड़े आपके प्रोफेशन के अनुरूप हों. जहां पुरुष अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दौरान फॉर्मल शर्ट और पैंट/ट्राउजर पहनकर (इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए?) जाना चाहिए, वहीं महिला अभ्यर्थी को सूट, साड़ी, ड्रेस, पैंट सूट पहनकर जाना उचित होगा.

ब्ल्यू (Blue)

नीले रंग के कपड़े पहनकर (इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहनने चाहिए?) आप किसी भी इंटरव्यू में जा सकते हैं. नीला रंग आपको भरोसेमंद और मेहनती दर्शाता है.

ग्रे (Grey)

ग्रे को न्यूट्रल कलर कहा जाता है. एक्सपर्ट की मानें तो यह रंग कुछ नया सीखने और ज्ञान हासिल करते रहने के गुण को प्रदर्शित करता है.

ब्लैक (Black)

यदि आप किसी हायर पोजिशन के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आप काले रंग की शर्ट या ड्रेस पहन सकते हैं. इससे आपकी नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित होगी. किन्तु करियर की शुरुआत में इंटरव्यू के दौरान आपको इस रंग को पहनने से बचना चाहिए.

व्हाइट (White)

इंटरव्यू बोर्ड पर अपनी पॉजिटिव छाप छोड़ने के लिए आपको सफेद रंग के कपड़े पहनकर जाना चाहिए. अगर आपको कोई कलर समझ में नहीं आ रहा है तो यह आपके लिए सदाबहार ऑप्शन है.

Leave a Reply