How to Start UPSC Preparation from Zero Level : UPSC के लिए ऐसे करें तैयारी


How to Start UPSC Preparation from Zero Level
How to Start UPSC Preparation from Zero Level : आपको बता दें, यूपीएससी की तैयारी शुरू करने से पहले भी आपको कुछ तैयारी करनी पड़ती है. इसमें सबसे अहम है खुद को यूपीएससी की तैयारी के लिए तैयार. यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों कुछ चीजों को ध्यान में रखना चाहिए. जैसे कि जो आपके पास कंटेंट है जो बॉर्डर पॉइंट हैं उनको तैयार कीजिए, थोड़ा डेटा की भी तैयारी कीजिए और कुछ रिपोर्ट्स होती हैं उन्हें भी तैयार कीजिए और जो प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं. एक्सक्लूसिव डेवलपमेंट जैसे होता है या फिर जो भी क्वेश्चन बार-बार पूछे जाते हैं उस पर आप थोड़ा सा कंटेंट तैयार कर लीजिए. जैसे कि जो गवर्नमेंट स्कीम्स हैं उनको तैयार कर लीजिए. इसके अतिरिक्त लास्ट ईयर का जो करंट अफेयर्स है उसको भी अच्छे से तैयार कर लीजिए.
How to Start UPSC Preparation from Zero Level : उस तरह का जो भी मैटेरियल आपके पास है जिससे भी आप तैयारी कर रहे हैं उसको बार-बार रिवाइज करते रहिए और स्टैटिक पार्ट पर अधिक से अधिक ध्यान रखिए और उसको करंट अफेयर्स से कनेक्ट कीजिए. इसके बाद ऑप्शनल की बारी आ जाती है वह बहुत ज्यादा आवश्यक होता है उसको आप हमेशा बहुत अच्छे से तैयारी कीजिए. ऑप्शनल मार्क्स से ही आपकी अच्छी रैंक आ पाती है. वहीं एथिक्स जैसे विषयों को भी नजरअंदाज न करें. वह भी बहुत जरूरी होता है.


ऐसे विषय न केवल आसान होते हैं और यह स्कोरिंग भी होते हैं. एथिक्स को आप अधिक समय दीजिए ताकि आप अच्छा स्कोर कर पाएं. निबंध को बिलकुल भी इग्नोर न करें उसकी भी तैयारी करते रहें. इसमें आपको तैयार करना है- इंट्रोडक्शन कन्क्लूजन या फिर किस तरह से निबंध लिखना है उसकी पूरी तरह से तैयारी कर लें.
इसके अलावा आंसर राइटिंग पर जरूर ध्यान देना जरूरी है. आंसर राइटिंग की अच्छे से प्रक्टिस करें. अपनी स्पीड बढ़ाने के लिए प्रक्टिस करें अथवा डायग्राम्स बनाने की प्रक्टिस करें. फ्लो स्ट्रक्चर किस तरह से आपको लिखना है कन्क्लूजन कैसे लिखना है, इंट्रोडक्शन कैसे लिखना है इन सब पर अच्छे से फोकस करें और लगातार अभ्यास करें. प्री के तुलना में देखा जाए तो मेन्स थोड़ा सा आसान रहता है. अगर प्री के बाद आपको अवसर मिलता है तो उसके लिए अच्छे से तैयारी करें. जब लिखने बैठें तो कॉमन सेंस रखें और हमेशा रिलेवेंट ही लिखें.
How to Start UPSC Preparation from Zero Level
संघ लोक सेवा आयोग/UPSC की परीक्षा पास करना हर किसी का सपना होता है। सम्मानजनक पद, रूतबा, वेतन और समाज के लिए कार्य करने का बेतरीन अवसर। ये सभी एक साथ अगर किसी नौकरी में है तो वह है सिविल सेवा। यही मुख्य कारण है कि प्रति वर्ष लाखों की संख्या में युवा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं। कोई अपने घर पर तयारी करता है, तो कोई घर से दूर किसी बड़े शहर में यूपीएससी की तैयारी में अपना पसीना बहा रहा होता है। यद्यपि, एक सच्चाई यह भी है कि सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग अब काफी महंगी हो चुकी है। ऐसे में हर छात्र के पास इतने पैसे नहीं होते कि किसी शहर में रहने-खाने के साथ-साथ अपनी कोचिंग में भी लाखों रुपये खर्च कर सके। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी सहायता से आप बिना कोचिंग के भी अपनी यूपीएससी की तैयारी को प्रारम्भ कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वह टिप्स क्या हैं-
सबसे पहले सिलेबस को समझें : How to Start UPSC Preparation from Zero Level
यूपीएससी की तैयारी प्रारम्भ करने का सबसे पहला कदम है सिलेबस को डाउनलोड कर के इसे अच्छे से समझना। आपको बता दें, छात्रों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस आसानी से मिल जाएगा। तैय्यारी करने से पूर्व इसे डाउनलोड कर लें और ध्यानपूर्वक पढ़ें और अच्छे से समझें। इसके बाद ही आप तैयारी की ओर बढ़ें।
टाईम-टेबल तैयार करें : How to Start UPSC Preparation from Zero Level
सिविस सेवा परीक्षा के लिए सबसे अधिक जरूरी है छात्र का समर्पण और यह तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। जब हम मन में दृढ़संकल्प हो तो कोई भी मंजिल हमारे किये नामुमकिन नहीं होती। इसलिए छत्रों को सबसे पहले अपनी समय-सारणी (Routine) बना लेनी चाहिए और इसके अनुसार पढ़ाई शुरू करें। फोन और सोशल मीडिया केवल जरूरत के अनुसार ही इस्तेमाल करें।
न्यूज पेपर नियमित पढ़ते रहें : How to Start UPSC Preparation from Zero Level
यूपीएससी की परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स काफी महत्वपूर्ण और जरूरी सेक्शन है। प्रति वर्ष इस सेक्शन से कई प्रश्न पूछे जाते हैं। करेंट अफेयर्स को जानने के लिए न्यूज-पेपर एक अहम और बेहतर साधन है। इसे नियमित तौर पर पढ़ने की आदत बना लें। ऐसा करने से करेंट अफेयर्स पर आपकी मजबूत पकड़ बनेगी।
ऑप्शनल का सोच-समझ कर चयन करें : How to Start UPSC Preparation from Zero Level
यदि आप यूपीएससी की तैयारी करने जा रहे हैं तो इसमें ऑप्शनल विषय का महत्व बहुत अधिक होता है। पहले आप सभी विषयों को समझें फिर अपनी पसंद को भी प्राथमिकता दें और जिस विषय के लिए आपको यह महसूस हो कि आप इसमें अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, उस विषय का ही चुनाव करें।
एनसीईआरटी है अच्छा उपाय : How to Start UPSC Preparation from Zero Level
आपको बता दें कि यूपीएससी की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबें बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी होती है। इससे छात्रों को बेसिक तैयार करने में भरपूर सहायता मिलती है। इसे पढ़ने के बाद ही आप अन्य विषयों को और भी अच्छी तरह से समझ सकेंगे।
नोट्स बनाते रहें : How to Start UPSC Preparation from Zero Level
छात्रों को परामर्श है कि वे केवल किताब से ही पढ़ाई न करें बल्कि आगे चलकर रीविजन के लिए टॉपिक्स के नोट्स और शॉर्ट नोट्स भी अवश्य बनाते रहे। अन्यथा छात्र पीछे का पढ़ा हुआ लगभग भूलते चले जाएंगे. जब परीक्षा में बेहद कम दिन बचे होंगे तो शॉर्ट नोट्स छात्रों को तैयारी में बहुत सहायता करेंगे।
मॉक टेस्ट है आवश्यक : How to Start UPSC Preparation from Zero Level
यूपीएससी की तैयारी में लगे छात्रों को यह बात पता होनी चाहिए कि सिविल सेवा परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अभ्यास बहुत आवश्यक है। इस परीक्षा में प्रश्नों को थोडा घूमा कर पूछा जाता हैं। इसलिए छात्र अपनी तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट सॉल्व अवश्य करते रहें। इसके अतिरिक्त बीते वर्षों के प्रश्नों को भी जरुर देखें। इससे आप खुद का आंकलन भी कर पायेंगे और आपकी तैयारी भी मजबूत होगी।
आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें : How to Start UPSC Preparation from Zero Level
किसी भी विषय या टॉपिक को पढ़ने के बाद छात्र उससे जुड़े उत्तर को लिखने का अभ्यास अवश्य करें। इसके लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट का भी सहारा लिया जा सकता है। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में आपको उत्तर लेखन करना पड़ेगा, छात्र इसके लिए तैयार रहें।
तनाव न लें : How to Start UPSC Preparation from Zero Level
ऐसे लोगों और ऐसी जानकारियों से हमेशा बचें जो तैयारी और इसके लिए आपके साहस पर आशंका उत्पन्न करें। तनाव रहित होकर आप अपने सपने की ओर पूरा ध्यान केन्द्रित करें।