JEE Main 2023 Toppers List : यूपी के 3 होनहार बेटों ने किया जेईई मेन में टॉप, यहाँ पढ़ें तीनों टॉपरों की कहानी

0
JEE Main 2023 Toppers List

JEE Main 2023 Toppers List : जेईई मेन में यूपी के तीन होनहार बेटे पूरे 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 20 टॉपरों की सूची में शामिल हैं। हापुड़ के निवासी निपुन गोयल, गाजियाबाद के निवासी ऋषि कालरा और मुरादाबाद के निवासी देशांक पाठक ने यह कारनामा किया है। ऋषि कालरा डीपीएस स्कूल गाजियाबाद के छत्र है। सफलता के बाद उन्होंने जेईई एडवांस्ड क्रैक कर आईआईटी में प्रवेश लेने की आशा जताई है।

JEE Main 2023 Toppers List : जेईई मेन में यूपी के तीन होनहार बेटे पूरे 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 20 टॉपरों की सूची में शामिल हैं। हापुड़ के निवासी निपुन गोयल, गाजियाबाद के निवासी ऋषि कालरा और मुरादाबाद के निवासी देशांक पाठक ने यह कारनामा किया है। ऋषि कालरा डीपीएस स्कूल गाजियाबाद के छत्र है। सफलता के बाद उन्होंने जेईई एडवांस्ड क्रैक कर आईआईटी में प्रवेश लेने की आशा जताई है वहीं डीएमए के 12वीं के छात्र देशांक प्रताप सिंह ने देश में सर्वश्रेष्ठ रैंक प्राप्त करके सिर्फ रामपुर ही नहीं बल्कि मुरादाबाद का भी नाम भी रोशन किया है। रामपुर के कृष्णा विहार के निवासी देशांक प्रताप सिंह डीएमए में 12वीं के स्टूडेंट हैं। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के साथ ही उन्होंने रामपुर में रहकर जेईई मेंस की तैयारी की और एससी कोटे से सर्वाधिक 100 प्रतिशत अंक लाकर नाम रौशन किया है।

यह भी पढ़ें :   JEE Main: जेईई मेन के 75 फीसदी और 20 पर्सेंटाइल क्राइटेरिया हटेगा या नहीं, कोर्ट में सुनवाई आज

आपको बता दें देशांक के पिता ऊदल सिंह हिन्दू कालेज मुरादाबाद में प्रवक्ता हैं, जबकि देशांक की मां शशि प्रभा बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापिका हैं। देशांक के बड़े भाई देवांश प्रताप सिंह आईआईटी दिल्ली में सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। आजकल वह मुरादाबाद के खुशहाल नगर में रह रहे हैं। देशांक की इस सफलता से परिवार में प्रसन्नता का माहौल है। वहीं रिश्तेदारों को ओर से मिलने वाली बधाई का तांता लगने लगा है। डीएमए की प्रधानाचार्या डाक्टर सुमन तोमर ने छात्र देशांक की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने बताया कि बताया कि देशांक उनके यहां नौवीं कक्षा से पढ़ रहा है और वर्तमान में 12वीं कक्षा का छात्र है। वह बेहद होनहार है और वह रेगुलर क्लास अटैंड करता है।

आपको बता दें देशांक ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। नौवीं और 10वीं में दो बार आईजेएसओ क्वालीफाई किया तथा 10 में वह एनसीईआरटी की ओर से आयोजित एनटीएसई स्कॉलर बने।

यह भी पढ़ें :   JEE Main Result Out: जेईई मेन जनवरी सत्र का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक

निपुन के भाई निकुंज के आए 99.99 परसेंटाइल

वहीं जेईई मेन में निपुन ने 100 तथा निकुंज ने 99.99 स्कोर किया है। निपुन और निकुंज दोनों जुड़वा भाई हैं। दोनों भाइयों ने एनटीएसई भी पास किया है। दोनों ही भाइयों को रामचरित मानस और श्रीमद्भागवत गीता बहुत अच्छी तरह से कंठस्थ है। निपुण-निकुंज के अनुसार वे दूसरे चरण में भी सम्मिलित होंगे ताकि परिणाम में और बेहतर किया जा सके। दसवीं की परीक्षा में निपुण ने 100 प्रतिशत जबकि निकुंज ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। निकुंज और निपुन के अनुसार एकाग्र होकर तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलती है। तैयारी के समय दोनों भाइयों में बेहतर करने के लिए भी अक्सर प्रतिस्पर्धा रहती है। निपुन-निकुंज के पिता संजय गोयल एक अच्छे बिजनेसमैन हैं जबकि मां नीरू गोयल ट्यूशन टीचर का काम करती हैं।

देशांक का स्टार्टअप खोलने का है लक्ष्य

जेईई मेंस में 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले वाले देशांक प्रताप सिंह का लक्ष्य अपना स्टार्टअप खोलने का है। उन्होंने कहा कि अभी अपना फोकस जेईई एडवांस्ड पर कर रहा हूं। आगे जाकर आईआईटी, मुंबई में प्रवेश लेने का लक्ष्य बना रखा है। इसके लिए दिन-रात मेहनत करके तैयारी में लगा हुआ हूं। देशांक ने बताया कि आठवीं कक्षा से ही वह तैयारी में लग गया था। वर्ष 2019 में स्कॉलर्स डेन में प्रवेश लिया और तैयारी शुरू कर दी। देशांक ने बताया कि कोचिंग में प्रातः 8 बजे से एक बजे तक पढ़ाई करने के बाद घर पर भी 6-7 घंटे तैयारी करता हूं। उसने कहा खुद का स्टार्टअप खोलने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए अभी से काफी मेहनत शुरू कर दी है। शतरंज में डिस्ट्रिक्ट लेवल चैंपियन देशांक ने बताया कि जब भी समय मिलता है तो खेल के साथ ही परिवार के साथ समय बिताना काफी पसंद करता हूँ। देशांक पहले भी नेशनल साइंस ओलंपियाड के देश भर से चुने गए 35 मेधावियों में चयनित होकर अपनी मेधा का पुरे देश को लोहा मनवा चुके थे.

यह भी पढ़ें :   JEE Main Topper : JEE Main के 20 टॉपरों में बिहार का गुलशन कुमार शामिल, यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट

Leave a Reply