सोशल मीडिया मार्केटिंग से आप क्या समझते हैं?
सोशल मीडिया मार्केटिंग से आप क्या समझते हैं?

सोशल मीडिया मार्केटिंग से आप क्या समझते हैं? बीते कुछ सालों से लोगों की सोशल मीडिया पर सक्रियता काफी ज्यादा बढ़ गयी है. कई लोग तो अपना पूरा बिजनेस ही सोशल मीडिया के माध्यम से चला रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है. Social Marketing के माध्यम से आप अपने Blog, Business, या किसी भी Product को आसानी से promote कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ब्लॉग की ट्रैफिक भी increase कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या होता है?

सोशल मीडिया मार्केटिंग से आप क्या समझते हैं?  बिजनेस करने वाले अधिकतर लोग सोशल मीडिया के जरिए लाखों रुपये कमा रहे हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने और सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए वह सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट रखते हैं. इतना ही नहीं कई सेलेब्रिटी, नेतागण और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (Social Media Marketing) भी ब्रांड मार्केटिंग, ऐड्स और अकाउंट हैंडल करने के लिए अपनी सोशल मीडिया टीम रखते हैं.

सोशल मीडिया क्या है?

आपको बता दें, Social media एक ऐसा माध्यम है जहा पर हम और आप अपने दोस्तोँ या रिस्तेदारो से इन्टरनेट के माध्यम से जुड़ सकते हों। कुछ पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस प्रकार हैं-जैसे, Facebook, Twitter, LinkedIn, व्हाट्सएप्प, Youtube etc. इतना ही नहीं सोशल मीडिया का प्रयोह हम अपने Post, Videos, Photos, आदि को share करने के लिए भी करते हैं और इसके माध्यम से हम अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रखने में सक्षम हो पते है.

यह भी पढ़ें :   Mobile se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe? घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?

सोशल मीडिया मार्केटिंग Internet marketing का एक प्रकार है, आप इसे online Marketing Tool, या Digital marketing भी कह सकते है। अगर हम साधारण शब्दों में कहे तो social sites पर हम अपनी blog, Brand या product को promote करने के लिए जो भी strategy apply करते है उसको सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है।

Social Media Marketing में अनेकों activities शामिल होती है जैसे, Text, image Video Infographic post करना आदि. आप किसी भी तरह से अपनी content को सोशल मीडिया में promote कर सकते हो।

उदाहरन के लिए, मान लो आपने अपनी blog की किसी एक post को किसी भी social sites पर share किया था और उससे आपको अपने Blog के लिए 200 visitors मिले अर्थात आपने जिस link को social sites पर share किया था उस link पर click करके आपकी blog पर visitors आते है तो इस process को हम social media marketing कहते है।

यह भी पढ़ें :   यूपीएससी कौन-कौन सी परीक्षा अयोजित करता है? पूरी जानकारी

Online marketing का भी यही aim होता है कि अधिक से अधिक visitor अथवा customers को अपनी तरफ आकर्षित करना. जिससे visitors आपकी brand को देखे और आपकी products को खरीदें अथवा visitors आपकी blog पर visit करे और जिससे आपके blog की traffic, Ranking और Revenue increase हो।

सोशल मीडिया में कौन-कौन करियर बना सकता है?

आपको बता दें, जो लोग घंटों कंप्यूटर या मोबाइल पर काम करने की क्षमता रखते हैं, इसके आलावा वह ग्राफिक्स डिजाइन, ब्लॉग राइटिंग (किसी भी भाषा में) आदि में रूचि रखते हैं व ऑफबीट क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए सोशल मीडिया सबसे बेस्ट माध्यम है. इसके लिए क्रिएटिव होना और सोशल मीडिया ट्रेंड्स की जानकारी रखना सबसे ज्यादा जरूरी है.

सोशल मीडिया करियर में क्या ऑप्शंस हैं?

आपको बता दें, सोशल मीडिया के क्षेत्र में करियर ऑप्शंस की बिलकुल भी कमी नहीं है सोशल मीडिया में विभिन्न वर्क प्रोफाइल उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. कुछ खास सोशल मीडिया प्रोफाइल्स इस प्रकार है..

सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)

सोशल मीडिया मैनेजर किसी भी कंपनी, ब्रांड या किसी भी प्रमुख संस्थान के सभी सोशल अकाउंट को प्रोफेशनली मैनेज करने का कार्य करता है. यह सोशल मीडिया पर कंपनी को आगे ले जाने के लिए नए-नये तरीके अपनाते हैं, जिनसे कंपनी की छवि को अच्छा और पॉजिटिव बनाकर रखा जा सके. PR, एडवरटाइजमेंट, मार्केटिंग एवं सोशल नेटवर्किंग के जरिए ऑर्गनाइजेशन की जो सूचनाएं बाहर जाएं, उनमें समानता बनाए रखना भी इनका कार्य होता है.

यह भी पढ़ें :   क्या ChatGPT की वजह से खतरे में हैं कई नौकरियां?

सोशल मीडिया एनालिस्ट/स्ट्रैटेजिस्ट (Social Media Strategist)

सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट डेटा का विश्लेषण करके कंपनी के लिए पॉलिसी बनाते हैं. यह किसी भी कंपनी को उसकी आवश्यकता के अनुसार सोशल मीडिया चैनल का चुनाव करने में पूरी मदद करते हैं और ब्रांड्स से संबंधित ग्राहकों को सोशल मीडिया के मध्यम से टारगेट करते हैं. सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट मार्केटिंग कैंपेन को अधिक प्रभावशाली बनाने की हर संभव कोशिश करते हैं. इतना ही नहीं यह यह वेबसाइट के ट्रैफिक को भी मॉनीटर करते हैं.

कंटेंट मैनेजर/क्रिएटर (Content Manager Jobs)

आपको बता दें, सोशल मीडिया में कंटेंट का अर्थ सिर्फ लिखित कंटेंट ही नहीं होता है. इसमें ग्राफिक्स, वीडियो, ऑडियो आदि भी शामिल होते हैं. सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा क्षेत्र है. जहां सोशल मीडिया मैनेजर सोशल मीडिया सॉफ्टवेयर/प्लेटफॉर्म्स के तकनीकी पहलुओं पर बारीकी से ध्यान देते हैं, वहीं कंटेंट क्रिएटर कंटेंट की भाषा, क्वालिटी एवं अन्य तकनीकी बातें देखते हैं और उन पर पैनी नजर रखते है. इनके जॉब प्रोफाइल में कॉपीराइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, एडिटिंग आदि विषय शामिल होते हैं.

Leave a Reply