एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है? डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने से क्या फायदा है?

0
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है? डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने से क्या फायदा है? डिजिटल इंडिया के इस युग में छोटे – बड़े सभी बिजनेस के प्रमोशन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और लगातार डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप बढ़ रहा है। यही क्कार्ण है कि डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में स्किल्ड वर्कफोर्स की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है। सीआईआई और केपीएमजी के एक जॉइंट सर्वे में ये तथ्य सामने आया है कि 2025 तक डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में 20 लाख से भी ज्यादा नौकरियां तैयार होंगी। यदि आप भी बेरोजगार हैं और किसी रोजगार की तलाश में हैं, तो सफलता के एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग और मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम के माध्यम से आप अपना शानदार करियर बना सकते हैं।

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है? डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने से क्या फायदा है? आपको बता 100 से भी अधिक हायरिंग पार्टनर्स के साथ सफलता डॉट कॉम ने वर्ष 2022 में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने वाले सैकड़ों युवाओं को एक आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल करने में सहायता की है। 2022 में सफलता ने लगभग 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया है। सफलता की 10 से 15 वर्ष का अनुभव रखने वाली फैकल्टी के द्वारा मौजूदा समय में भी 2000 से भी अधिक युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पढ़ाया जा रहा है।

सफलता से Digital Marketing (एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है?) कोर्स कर चुके बहुत सारे युवा HDFC Bank, Hamleys, KidZania व Appinventiv जैसी दर्जनों बड़ी कंपनियों में शानदार नौकरी कर रहे हैं। क्योंकि सफलता प्रोग्राम से प्लेसमेंट होने तक युवाओं का भरपूर सहयोग करता है। कई वर्षों से से चल रहे इस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को 2023 के लिए सफलता ने और पॉवर पैक्ड बनाया है। इस कोर्स में वर्तमान इंडस्ट्री के जॉब रेडी मॉड्यूल्स को जोड़कर नौकरी चाहने वाले युवाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रेजुएट युवा इन जॉब रेडी Advance Digital Marketing और Master Digital Marketing कोर्सेज के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में अपना शानदार करिअर बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें :   क्या ChatGPT की वजह से खतरे में हैं कई नौकरियां?

कोर्सेज में आवेदन करने के लिए जरूरी नियम

  1. अभ्यर्थियों को स्नातक/डिप्लोमा पास होना चाहिए.
  2. अभ्यर्थी के स्नातक/डिप्लोमा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक अवश्य होने चाहिए।

अभिभावक अपने बच्चों को क्यों कराएं यह कोर्स?

आज जब बेरोजगारी अपने चरम पर है और जब बच्चे बहुत महंगे कोर्सेज में कई लाख रुपए खर्च करके भी बेरोजगार रह जाते हैं, तो ऐसे में सफलता के स्किल्ड कोर्स बच्चों के लिए वरदान की तरह हैं। हमारे देश के लाखों अभिभावक जो अपने बच्चों को स्नातक के बाद किसी स्पेशलाइज्ड कोर्स के माध्यम से अच्छे करिअर वाली जॉब में देखना चाहते हैं। नए वर्ष पर सफलता के Digital Marketing Course (एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है?) में अपने बच्चों को अवश्य प्रवेश दिलाएं। क्योंकि यहाँ दिल्ली की अनुभवी फैकल्टी के जरिए स्किल्ड होकर निकले युवा कम समय में ही आकर्षक सैलरी वाली शानदार जॉब हासिल करने में सफल रहे हैं।

जानिए क्या है ऑन जॉब ट्रेनिंग?

सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग (एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है?) प्रोग्राम में डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग भी दी जाती है। जो युवाओं को मल्टीनेशनल कम्पनियों में काम करने के लिए जॉब रेडी बनाती है। ऑन जॉब ट्रेनिंग पर आने वाले युवाओं के साथ सफलता की टीम विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन करती रहती है ताकि ओजीटी कर रहे युवाओं की क्षमता को और निखारा जा सके।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के प्रोफेशनल करियर (एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है?)

करियर सालाना पैकेज
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर 7 लाख
सोशल मीडिया मैनेजर 4 लाख
एसईओ मैनेजर 5.15 लाख
कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर 9 लाख
प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर 16 लाख
ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर 10 लाख

 

डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की प्रारम्भिक सैलरी (एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है?)

कंपनी मासिक सैलरी
गूगल 70 हजार
आईसीआईसीआई बैंक 58 हजार
असेंचर 40 हजार
कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी 36 हजार
टीसीएस 35 हजार
एचसीएल 29 हजार
महिंद्रा 25 हजार
(सोर्स -ग्लासडोर वेबसाइट )  
यह भी पढ़ें :   2023 mein mahilaon ke lie ghar baithe achchhee kamaee karane ke aasaan tareeke : 2023 में महिलाओं के लिए घर बैठे अच्छी कमाई करने के आसान तरीके

 

सफलता के दोनों कोर्सेज विशेषताएं 

एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग (फीस 12,999 रुपये) (एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है?)

      • यूट्यूब मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग
      • एसईओ, गूगल एनालिटिक्स, फेसबुक,
      • लिक्ंडइन, ट्विटर मार्केटिंग, गूगल एडसेंस, वेबसाइट क्रिएशन
      • कोर्स करने वाले युवाओं को गूगल और फेसबुक एड समेत 10 से अधिक टूल्स की विधिवत तैयारी कराई जाएगी।
      • युवाओं को कोर्स के बाद विभिन्न कंपनियों में ओपन पोजीशंस पर साक्षात्कार का अवसर प्रदान किया जाएगा।

मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम (फीस 44,999 रुपये)

    1. कोर्स में एंटरप्रेन्योरशिप, ग्राफिक डिजाइन, स्पोकन इंग्लिश जैसी स्किल्स विधिवत सिखाई जाती हैं, जोकि युवाओं के व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करेंगी।
    2. युवाओं को फिजिकली सफलता ऑफिस आकर इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
    3. कोर्स करने वाले युवाओं को एक्सपर्ट्स के साथ साक्षात्कार की तैयारी कराई जाएगी साथ ही मॉक टेस्ट देने का अवसर भी दिया जाएगा।
    4. कोर्स में ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट राइटिंग, मार्केटिंग बेसिक्स आदि भी विधिवत सिखाए जाएंगे।
    5. इसके अलावा गूगल फेसबुक सहित डिजिटल मार्केटिंग (एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है?) के 40 टूल्स की तैयारी भी कराई जाएगी।
    6. कोर्स में युवाओं को एडवांस्ड मॉड्यूल्स के साथ ही 3 महीने की On Job Training भी दी जाएगी।

सफलता के साथ ऐसे बनाएं अपना करियर 

आपको बता दें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अथवा डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में अपना करियर बनाने का सपना देखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की पूरी सहायता ले सकते हैं।

सफलता द्वारा वर्तमान में कई टेक्निकल कोर्सेस के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और कई वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्ग दर्शन में कोर्सेस संचालित किये जा रहे हैं।

इसलिए यदि आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं तो एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के अनुसार कोर्स में एडमिशन लीजिए उसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार आपको करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में भी आपका भरपूर मार्गदर्शन करेगी। आप अपने स्मार्ट फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें :   What are the best tips for digital marketing? अपनाएं डिजिटल मार्केटिंग के यह 7 टिप्स और अपने करियर को दें उड़ान

डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज करना क्यों जरूरी है?

भारी डिमांड 

वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग (एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है?) के क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी मांग है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए शानदार नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर अपने लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

हाई पेइंग जॉब्स 

डिजिटल मार्केटिंग फील्ड (एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है?) में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के चलते इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को बेहद आकर्षक सैलरी पैकेज पर नौकरी दी जा रही है।

फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री 

आपको बता दें डिजिटल मार्केटिंग (एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है?) इंडस्ट्री इस समय सबसे अधिक तेजी से ग्रोथ करती जा रही है। आने वाले 4 से 5 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के अनुमानं लगाये जा रहे हैं।

बेटर जॉब सिक्यूरिटी

इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान तथा राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही होने लगे हैं।

मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब

डिजिटल मार्केटिंग (एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्या है?) स्किल्ड युवाओं को कभी भी नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को प्राप्त कर लेता है

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बाद अपॉरचुनिटीज

डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में स्किल प्राप्त करने वाले युवाओं को ई-कॉमर्स कंपनियों, मल्टीनेशनल कंपनीज में बेहतरीन पैकेज पर जॉब ऑफर की जाती है।

Leave a Reply