यूपीएससी कौन-कौन सी परीक्षा अयोजित करता है? पूरी जानकारी

0
यूपीएससी कौन-कौन सी परीक्षा अयोजित करता है?

यूपीएससी कौन-कौन सी परीक्षा अयोजित करता है? आप सब ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के बारे में अवश्य सुना होगा, किन्तु कई लोगों को इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है। तो वहीं कई लोग ऐसे हैं, जो सिर्फ UPSC IAS आदि के बारे में ही जानते हैं। इसके साथ ही यूपीएससी (UPSC) देश की कई सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं का भी आयोजन करता है।

तो आइए आज हम इस लेख से यूपीएससी (UPSC) के बारे में (यूपीएससी कौन-कौन सी परीक्षा अयोजित करता है?) पूरी जानकारी प्राप्त करें।

यूपीएससी कौन-कौन सी परीक्षा अयोजित करता है?

यूपीएससी (UPSC) क्या है? What is UPSC?

UPSC भारत की प्रमुख केंद्रीय भर्तियों में से एक है। UPSC समस्त भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए नियुक्तियां और प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।
इनमें देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाएं जैसे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) और अन्य सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाएं सम्मिलित हैं।UPSC कर्मचारियों के पदोन्नति और स्थानांतरण से जुड़े मामलों को भी देखता है।

UPSC कब स्थापित हुआ था? When was UPSC established?

प्रथम पब्लिक सर्विस कमीशन 01 अक्टूबर, 1926 को स्थापित किया गया था। स्वतंत्रता के बाद संवैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत 26 अक्टूबर, 1950 को लोक आयोग की स्थापना की गयी थी।
आपको बता दें, भारतीय संविधान का अनुच्छेद 315 संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोगों से संबंधित है। वहीं अनुच्छेद 316 सदस्यों के कार्यालय की नियुक्ति और उनके कार्यकाल से संबंधित है।
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना अनुच्छेद 315 के अंतर्गत की गयी थी।

UPSC कितने सदस्य होते हैं और उनका चयन कैसे होता है? How many members are there in UPSC and how are they selected?

आपको बता दें, UPSC में एक चेयरमैन और 10 सदस्य होते हैं। इनका कार्यकाल छह वर्ष के लिए होता है या इनकी आयु 65 साल तक चलता है। UPSC (यूपीएससी कौन-कौन सी परीक्षा अयोजित करता है?) के सदस्यों का चयन देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है।
UPSC का कोई भी सदस्य अपने कार्यकाल के बीच में अपने पद से राष्ट्रपति को त्यागपत्र सौंप सकता है।
UPSC के सदस्य के लिए आवश्यक है कि वह कम से कम 10 वर्ष तक केंद्रीय या राज्य सेवा मेंकार्य कर चुका हो या फिर वह सिविल सेवा के पद पर कार्यरत रह चुका हो।

यह भी पढ़ें :   क्या ChatGPT की वजह से खतरे में हैं कई नौकरियां?

आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाएं- Various examinations conducted by the commission

आयोग द्वारा भर्ती से संबंधित कई परीक्षाओं का आयोजन (यूपीएससी कौन-कौन सी परीक्षा अयोजित करता है?) किया जाता हैं। जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) तथा भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा, नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा, संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा, भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), संयुक्त भू-वैज्ञानिक एवं भूवैज्ञानिक परीक्षा (Combined geo-scientist and geologist examination) आदि सम्मिलित हैं। इसके अलावा आयोग द्वारा कई अन्य भर्तियों का भी आयोजन किया जाता है।

यूपीएससी कौन-कौन सी परीक्षा अयोजित करता है?

जानिए कैसे होता है चयन? Know how the selection happens?

आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी कौन-कौन सी परीक्षा अयोजित करता है?) में उम्मीदवारों को कई चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है। अभ्यर्थियों को पहले प्री परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ता है। फिर प्री परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में सम्मिलित होना होता है। तत्पश्चात उम्मीदवारों का साक्षात्कार होता है।

यह भी पढ़ें :   UPSC Civil Services: UPSC परीक्षा पास करने वाले बनेंगे IAS, IPS, IFS और IRS ऑफिसर, जानिए क्या है इनका काम?

आपको बता दें कि यह देश की सबसे कठिनतं परीक्षाओं में से एक है, इसे उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को एक सही स्ट्रेटजी से पूरी लगन के साथ तैयारी करनी होती है, तब जाकर सफलता मिल पाती है।

आपको बता दें, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के माध्यम से 24 अलग-अलग सिविल सेवाओं के लिए यूपीएससी के रिक्त पद भरे जाते हैं. लाखों अभ्यर्थियों में से केवल कुछ हजार ही इस परीक्षा (यूपीएससी कौन-कौन सी परीक्षा अयोजित करता है?) को उत्तीर्ण कर पाते हैं. सिविल सर्विसेज में 23 अलग-अलग विभाग हैं.

इनमें सबसे लोकप्रिय सेवाएं भारतीय प्रशासनिक सेवाएं (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवाएं (आईआरएस) और भारतीय विदेश सेवाएं (आईएफएस) आदि हैं. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार को किस सेवा में भेजा जाएगा, ये परीक्षा में प्राप्त रैंकिंग के आधार पर तय किया जाता है.

सिविल सर्विसेज में कितने पद होते हैं? How many posts are there in Civil Services?

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के माध्यम से कुल 24 विभिन्न सिविल सेवा के पद भरे जाते हैं.

ग्रुप ‘A’ सिविल सर्विसेज

1- भारतीय प्रशासनिक सेवा, Indian Administrative Service (IAS),
2- भारतीय पुलिस सेवा, Indian Police Service (IPS),
3- भारतीय वन सेवा, Indian Forest Service (IFoS),
4- भारतीय विदेश सेवा, Indian Foreign Service (IFS),
5- Indian Audit and Accounts Service (IA&AS),
6- Indian Civil Accounts Service (ICAS),
7- Indian Corporate Law Service (ICLS),
8- Indian Defence Accounts Service (IDAS),
9- Indian Defence Estates Service (IDES),
10- Indian Information Service (IIS),
11- Indian Ordnance Factories Service (IOFS),
12- Indian Communication Finance Services (ICFS),
13- Indian Postal Service (IPoS),
14- Indian Railway Accounts Service (IRAS),
15- Indian Railway Personnel Service (IRPS),
16- Indian Railway Traffic Service (IRTS),
17- Indian Revenue Service (IRS),
18- Indian Trade Service (ITS),
19- Railway Protection Force (RPF)

यह भी पढ़ें :   2023 mein mahilaon ke lie ghar baithe achchhee kamaee karane ke aasaan tareeke : 2023 में महिलाओं के लिए घर बैठे अच्छी कमाई करने के आसान तरीके

ग्रुप ‘B’ सिविल सर्विसेज

20- DANICS- Delhi, Andaman and Nicobar Islands Civil Services
21- DANIPS- NCT of Delhi, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar Haveli Police Service
22- Pondicherry Civil Service
23- Pondicherry Police Service

UPSC में सबसे बड़ा पद कौन सा है? Which is the biggest post in UPSC?

कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) IAS का टॉप पद होने के साथ ही यह भारत सरकार का वरिष्ठ सिविल ऑफिसर होता है. बता दें कैबिनेट सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा का सीनियर एग्जिक्यूटिव होता है जिसे प्राथमिकताओं के क्रम में 11th रैंक दी जाती है.

UPSC में सबसे निचला पद कौन सा है? Which is the lowest post in UPSC?

IAS अधिकारी का सबसे निचला पद IAStrainee या IAS probationer होता है जो प्रशिक्षण काल के दौरान प्रदान किया जाता है.

‘IAS या कलेक्टर’ बड़ा कौन होता है? Who is bigger ‘IAS or Collector’?

आपको बता दें, जिला कलेक्टर जिले में राजस्व प्रशासन का सबसे बड़ा अधिकारी होता है. एक जिला मजिस्ट्रेट, जिसे प्रायः डीएम या जिलाधिकारी कहा जाता है, एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) ऑफिसर होता है जो भारत में एक जिले के सामान्य प्रशासन का वरिष्ठतम कार्यकारी मजिस्ट्रेट और मुख्य प्रभारी होता हैं.

Leave a Reply