Delhi Government Armed Forces School में दाखिले के लिए 125 अभ्यर्थियों में जंग, जानें इसकी खासियतें


Delhi Government Armed Forces School : डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एसओएसई) के सशस्त्र बल तैयारी स्कूल (एएफपीएस) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश के लिए कड़ा संघर्ष चल रहा है।
Delhi Government Armed Forces School : डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एसओएसई) के सशस्त्र बल तैयारी स्कूल (एएफपीएस) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश के लिए कड़ा संघर्ष चल रहा है। दाखिले की एक सीट के लिए 125 से ज्यादा आवेदन आए हैं। यह स्कूल पिछले साल ही सेना की तैयारी के लिए शुरू किया गया था। स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के तहत चलने वाला यह स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) से संबद्ध है।
Delhi Government Armed Forces School : दाखिले के लिए 92 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं
SOSE के दिल्ली में पांच प्रकार के विशेष स्कूल हैं। इनमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम), मानविकी, प्रदर्शन और दृश्य कला (पीवीए), हाई एंड 21वीं सदी के कौशल (एचई-21) और सशस्त्र बल तैयारी स्कूल (एएफपीएस) शामिल हैं। जिसमें नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है। नए शैक्षणिक सत्र में सभी विशेष विद्यालयों में कक्षा नौ में प्रवेश के लिए कुल 92335 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
Delhi Government Armed Forces School : दाखिले के तीन चरण हैं
एएफपीएस में प्रवेश के लिए चयन में तीन चरणों वाली प्रक्रिया शामिल है। इसमें पहला लिखित एप्टीट्यूड टेस्ट, दूसरा फिजिकल और इंटरव्यू और तीसरा स्टेज मेडिकल एग्जामिनेशन होता है। जबकि बाकी अन्य विशेष विद्यालयों के लिए दो चरणों में प्रवेश प्रक्रिया रखी गई है। इसमें प्रोजेक्ट वर्क, ग्रुप डिस्कशन और ऑडिशन शामिल है।
Delhi Government Armed Forces School दाखिले के लिए परीक्षा आज से
SOSE में कक्षा IX में प्रवेश के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट शुरू हो रहे हैं। इनमें 10 फरवरी को पीवीए, 11 फरवरी को मानविकी, 12 फरवरी को सेंचुरी स्किल्स के लिए एचई-21, 13 फरवरी को एएफपीएस और 19 फरवरी को एसटीईएम शामिल होंगे। इसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक है। इसके लिए उम्मीदवार www.edudel.nic.in/sose लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नए शैक्षणिक सत्र के लिए कुल 4410 सीटों का प्रस्ताव किया गया है।
विशिष्ट कुल आवेदन कुल सीटें (लगभग)
स्टेम 36715 1300
पीवीए 9863 360
मानविकी 17304 1200
HE-21 सेंचुरी स्किल्स 15876 1450