JEE Main 2023 : परीक्षा से एक दिन पूर्व भी कई छात्रों के जारी नहीं हुए एडमिट कार्ड, बदल रहे परीक्षा तिथि व शहर


JEE Main 2023
JEE Main 2023 January Session-1 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यद्यपि, कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं परीक्षा के एक दिन पहले तक जिनके प्रवेश-पत्र जारी नहीं हुए हैं। यहाँ तक की उन्हें अपने परीक्षा केंद्र की समुचित जानकारी तक नहीं मिल पाई है।
NTA JEE Main 2023 January Session-1 Exam: आपको बता दें देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) 2023 मंगलवार, 24 जनवरी से प्रारम्भ होने जा रही है। यह एग्जाम देश के 290 और विदेश में 18 शहरों में आयोजित हो रही है। आपको बता दें, इसके लिए 9.15 लाख विद्यार्थियों ने अपना आवेदन किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। यद्यपि, कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं परीक्षा के एक दिन पहले तक जिनके प्रवेश-पत्र जारी नहीं हुए हैं। यहाँ तक की उन्हें अपने परीक्षा केंद्र की समुचित जानकारी तक नहीं मिल पाई है।
NTA JEE Main 2023 एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वालों की रोकी गयी उम्मीदवारी
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र हेतु एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वाले छात्रों की उम्मीदवारी को ही रोक दिया है। इन उम्मीदवारों को 24 जनवरी और 25 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। एनटीए की सूचना के मुताबिक, ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को रोक दिया है और उनके आवेदनों की विधिवत जांच की जा रही है।
NTA JEE Main 2023 परीक्षा केंद्र में बदलाव करने के लिए किया था आवेदन
विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें फाइनल प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ है। पूर्व में जब परीक्षा के शहर जारी किए गए तो उसमें चारों विकल्पों में भरे गए परीक्षा शहर ही नहीं थे, ऐसे में एनटीए को ई-मेल करके जानकारी दी। इसके बाद से अभी तक एडमिट कार्ड ही जारी नहीं किये गये हैं। इस संबंध में एनटीए ने विद्यार्थियों को ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी है, जिसमें यह बताया है कि विद्यार्थियों द्वारा भरे गए विकल्पों में से किसी एक शहर में एग्जाम देने का मौका अवसर दिया जाएगा।
NTA JEE Main 2023 बोर्ड परीक्षाओं से टकराव वालों के लिए किये गये बदलाव
इसके साथ ही कुछ विद्यार्थियों को जिनकी बोर्ड एग्जाम तथा प्रैक्टिकल एग्जाम जेईई मेन परीक्षा से टकरा रहे थे, उनको नई परीक्षा तिथि के संबंध में ई-मेल द्वारा सूचित कर दिया गया है। किन्तु ऐसे विद्यार्थी जिनको उनके भरे हुए परीक्षा शहरों में से ही परीक्षा देने के लिए पूर्व में जानकारी दी गई है, इनमें से कई विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं किये गये हैं, उन्हें शीघ्र ही जानकारी देने के लिए कहा गया है। ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में विद्यार्थी जेईई मेन एनटीए द्वारा परीक्षा प्रबंधन को लेकर विरोध कर रहे है।