JEE Main : 99 पर्सेंटाइल लाने वाले छात्रों को मिल सकता है टॉप NIT में एडमिशन

0
JEE Main

JEE Main : जेईई मेन के प्रथम चरण का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम सात डेसिमल पर्सेंटाइल के रूप में जारी किए गए हैं। अब इसी के आधार पर देशभर के एनआईटी संस्थानों में छात्रों को प्रवेशन मिलेंगे। एक्सपर्ट्स की मानें तो देश के टॉप 10 एनआईटी संस्थानों में 99 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों का दाखिला हो जाता है।

JEE Main : जेईई मेन के प्रथम चरण का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम सात डेसिमल पर्सेंटाइल के रूप में जारी किए गए हैं। अब इसी के आधार पर देशभर के एनआईटी संस्थानों में छात्रों को प्रवेशन मिलेंगे। एक्सपर्ट्स की मानें तो देश के टॉप 10 एनआईटी संस्थानों में 99 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों का दाखिला हो जाता है। हालांकि अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र पहले जेईई एडवांस्ड की तैयारी करेंगे। मेंटर्स एडुसर्व के आनंद जायसवाल के अनुसार वैसे छात्र छात्राओं जिन्हें 99 पर्सेंटाइल से अधिक हैं जिन्हें त्रिची, वारंगल, इलाहाबाद, राउलकेला, जयपुर व कुरुक्षेत्र जैसे बड़े व शीर्ष एनआईटी एवं ट्रिपल आईटी इलाहाबाद में कोर ब्रांचेज मिलने की पूरी सम्भावना रहती हैं।

यह भी पढ़ें :   IGNOU January 2023 Access : तीसरी बार बढ़ाई आवेदन की तारीख, अब 20 फरवरी तक भर सकेंगे फॉर्म

वहीं 99 से 98 पर्सेंटाइल हैं तो उन्हें शीर्ष के टॉप 10 एनआईटी की कोर ब्रांच के आलावा अन्य ब्रांच के साथ टॉप 10-20 एनआईटी व ट्रिपल आईटी जबलपुर, ग्वालियर, गुवाहाटी, कोटा, लखनऊ में कोर ब्रांच मिलने की संभावना बन सकती हैं। 98 से 96 पर्सेंटाइल होने पर कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचे व शेष एनआईटी जिनमें नॉर्थ ईस्ट के एनआईटी के साथ साथ पटना, रायपुर, अगरतला जैसे संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है।

बिहार के गुलशन कुमार को 100 पर्सेंटाइल

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी संस्करण के परिणामों में 20 प्रतिभागियों ने ‘परफेक्ट 100’ हासिल किए हैं। इनमें बिहार के गया के मानपुर निवासी गुलशन भी शामिल है। गुलशन 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करके बिहार टॉपर भी बन गये हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को परिणाम घोषित करते हुए कहा कि 100 एनटीए अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष हैं। तो वहीँ महिलाओं में 99.997259 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर के साथ मीसाला प्रणाथी श्रीजा ने टॉप किया है।

यह भी पढ़ें :   NEET PG 2023: मेडिकल छात्रों के लिए गुड न्यूज़, 11 अगस्त तक बढ़ी इंटर्नशिप की आखिरी तारीख

पटना के कंकडबाग के निवासी यशस्वी राज 99.98 पर्सेंटाइल लाकर बिहार में द्वितीय स्थान पर रहे। पटना के ही उत्कर्ष आनंद 99.97 पर्सेंटाइल लाकर तृतीय स्थान पर हैं।

बिहार का परिणाम काफी अच्छा रहा

अगर देखा जाए तो जेईई मेन में बिहार का रिजल्ट बेहद शानदार रहा है। बिहार के 3104 छात्र-छात्राएं 95 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त करने में सफलता हासिल की हैं। वहीं 99 पर्सेंटाइल से अधिक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 283 है। परीक्षा में 402 छात्रों को 98 से 99 के बीच पर्सेंटाइल प्राप्त हुए हैं। इसी तरह से 465 छात्रों को 97 से 98 के मध्य पर्सेंटाइल आए हैं। वहीं 96 से 97 के मध्य 953 छात्रों को पर्सेंटाइल मिला है। इसके अतिरिक्त 998 छात्रों को 95 से 96 के मध्य पर्सेंटाइल मिला है। इसके नीचे 90 पर्सेंटाइल वाले सभी छात्रों की संख्या हजारों में है। बिहार से 47 हजार छात्र-छात्राओं ने इसके लिए आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें :   JEE Main 2023 : परीक्षा से एक दिन पूर्व भी कई छात्रों के जारी नहीं हुए एडमिट कार्ड, बदल रहे परीक्षा तिथि व शहर

छात्र-छात्राएं अपना परिणाम jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। प्रथम चरण में जेईई मेन 2023 पेपर-1 के लिए 8.6 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 2.56 लाख छात्राएं तथा 6 लाख तीन छात्र हैं। परीक्षा में कुल 8 लाख 23 हजार 967 छात्र सम्मिलित हुए थे।

Leave a Reply