JEE Main Topper : JEE Main के 20 टॉपरों में बिहार का गुलशन कुमार शामिल, यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट

0
JEE Main Topper

JEE Main Topper : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी संस्करण के परिणामों में 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 प्राप्त किए हैं। इनमें बिहार के गया के मानपुर निवासी गुलशन भी शामिल है। गुलशन 100 पर्सेंटाइल हासिल करके बिहार टॉपर भी बने हैं।

JEE Main Topper : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी संस्करण के परिणामों में 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 प्राप्त किए हैं। इनमें बिहार के गया के मानपुर निवासी गुलशन भी शामिल है। गुलशन 100 पर्सेंटाइल हासिल करके बिहार टॉपर भी बने हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को परिणाम घोषित करते हुए कहा कि 100 एनटीए अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष हैं। महिलाओं में 99.997259 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर के साथ मीसाला प्रणाथी श्रीजा ने टॉप किया है। पटना के कंकडबाग के निवासी यशस्वी राज 99.98 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बिहार में दूसरे स्थान पर रहे। पटना के ही निवासी उत्कर्ष आनंद 99.97 पर्सेंटाइल लाकर तृतीय स्थान पर हैं।

वहीं देखा जाए तो जेईई मेन में बिहार का रिजल्ट बेहद शानदार रहा है। बिहार के 3104 छात्र-छात्राएं 95 पर्सेंटाइल से अधिक अंक हासिल करने में सफल रहे हैं। वहीं 99 पर्सेंटाइल से अधिक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 283 है। परीक्षा में 402 छात्रों को 98 से 99 के मध्य पर्सेंटाइल मिले हैं। इसी तरह से 465 छात्रों को 97 से 98 के मध्य पर्सेंटाइल आए हैं। वहीं 96 से 97 के मध्य 953 छात्रों को पर्सेंटाइल प्राप्त हुए है। इसके अतिरिक्त 998 छात्रों को 95 से 96 के मध्य पर्सेंटाइल मिला है। इसके नीचे 90 पर्सेंटाइल वाले छात्रों की कुल संख्या हजारों में है। बिहार से 47 हजार छात्र-छात्राओं ने इसके लिए आवेदन किया था। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। पहले चरण में जेईई मेन 2023 पेपर-1 के लिए कुल 8.6 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें कुल 2.56 लाख छात्राएं और कुल 6 लाख तीन छात्र हैं। परीक्षा में कुल 8 लाख 23 हजार 967 छात्र सम्मिलित हुए थे।

यह भी पढ़ें :   Bihar Board 12th Admit Card: बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

जेईई मेन में 99 पर्सेंटाइल लाने वाले छात्रों को टॉप के NIT में मिल सकता है एडमिशन

परिणामों के अनुसार, इनमें सामान्य वर्ग से कुल 14, अन्य पिछड़ा वर्ग से चार तथा सामान्य-ईडब्ल्यूएस और अनुसूचित जाति वर्ग से एक-एक प्रतिभागी सम्मिलित हैं। मोहम्मद साहिल अख्तर 99.98 एनटीए स्कोर के साथ पीडब्ल्यूडी श्रेणी में टॉपर बन गये हैं, वहीं एससी श्रेणी में देशांक प्रताप सिंह 100 एनटीए स्कोर के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में 99.99 एनटीए स्कोर के साथ धीरावथ थानुज शीर्ष स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें :   JEE Main : 99 पर्सेंटाइल लाने वाले छात्रों को मिल सकता है टॉप NIT में एडमिशन

जेईई मेन पेपर-2 बीआर्क बी प्लानिंग के लिए 0.46 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें कुल 21000 छात्राएं तथा  कुल 25 हजार छात्र हैं। एनटीए ने वृहस्पतिवार को आंकड़े जारी करके बताया कि पेपर-1 में 95.49 पर्तिशत उपस्थिति दर्ज है और यह अभी तक का सर्वाधिक है। आपको बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जब से यह प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है, तब से कभी पेपर-1 में इतनी ज्यादा उपस्थिति दर्ज नहीं की गई। जेईई मेन का एग्जाम 24 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित हुआ था.

एनटीए ने 50 छात्रों का परिणाम रोका 

जेईई मेन की परीक्षा में कुल 50 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया है। एनटीए निदेशक विनीत जोशी ने बताया कि 50 छात्रों के एनटीए स्कोर को अभी रोक दिया गया है, क्योंकि वे सभी जांच के दायरे में हैं। इन सभी उम्मीदवारों के मामलों को अलग से एक समिति के सामने रखा जा रहा है। समिति द्वारा रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के बाद ही उनके एनटीए स्कोर घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :   JEE Main 2023 : परीक्षा से एक दिन पूर्व भी कई छात्रों के जारी नहीं हुए एडमिट कार्ड, बदल रहे परीक्षा तिथि व शहर

दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारम्भ 

आपको बता दें जेईई मेन के पहले चरण का परिणाम जारी होने के बाद ही मंगलवार से दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च तक चलती रहेगी। वहीं, दूसरा सत्र अप्रैल में छह, आठ, 10, 11 और 12 तारिख को आयोजित होगा।

बिहार के टॉप टेन की लिस्ट (आंकड़े पर्सेंटाइल में)

  1. गुलशन कुमार         100
  2. यशस्वी राज         99.98
  3. उत्कर्ष आनंद      99.978
  4. विवस्वान सव्यसाची     99.75
  5. अंकित कुमार        99.95
  6. जैनेन्द्र जीत        99.94
  7. अर्पित कुमार पांडेय    99.93
  8. विशाल कुमार        99.928
  9. आयुष कुमार सिंह    99.927
  10. आशुतोष रंजन    99.91

Leave a Reply