KV Admission 2023: केवी में कक्षा 2 से 10 में दाखिले के लिए आवेदन शुरू

0
KVS Class 1 Admission 2023

KV Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा दूसरी से दसवीं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले प्रथम श्रेणी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी।

KV Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा दूसरी से दसवीं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले प्रथम श्रेणी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे केवी स्कूल प्रवेश दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर केवी कक्षा 2 और 10 में प्रवेश के लिए आवेदन करें। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके केवीएस स्कूल प्रवेश दिशानिर्देश पढ़ सकते हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन में प्रवेश के लिए आवेदन 3 अप्रैल से शुरू हो गए थे और अभिभावक 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :   NEET PG 2023: मेडिकल छात्रों के लिए गुड न्यूज़, 11 अगस्त तक बढ़ी इंटर्नशिप की आखिरी तारीख

इसके अलावा इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयु सीमा भी है

31 मार्च को कक्षा न्यूनतम आयु / अधिकतम

प्रथम श्रेणी – 6 वर्ष लेकिन 8 वर्ष से कम
द्वितीय श्रेणी – 7 वर्ष लेकिन 9 वर्ष से कम
कक्षा III – 7 वर्ष लेकिन 9 वर्ष से कम
कक्षा IV – 8 वर्ष लेकिन 10 वर्ष से कम
कक्षा V – 8 वर्ष लेकिन 11 वर्ष से कम
कक्षा VI – 10 वर्ष लेकिन 12 वर्ष से कम
7वीं 6वीं कक्षा- 11 वर्ष लेकिन 13 वर्ष से कम
8वीं 6वीं कक्षा 12 वर्ष लेकिन 14 वर्ष से कम
9वीं 6वीं कक्षा -13 वर्ष लेकिन 15 वर्ष से कम
10वीं 6वीं कक्षा -14 वर्ष लेकिन 16 वर्ष से कम

यह भी पढ़ें :   JEE Main 2023 Toppers List : यूपी के 3 होनहार बेटों ने किया जेईई मेन में टॉप, यहाँ पढ़ें तीनों टॉपरों की कहानी

Leave a Reply