Lucknow University Degree Admission Process : लखनऊ यूनिवर्सिटी डिग्री एडमिशन प्रोसेस शुरू, जानिए किस कोर्स में कितनी सीटें

0
Lucknow University

Lucknow University Degree Admission Process : लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति ने सोमवार को मंथन हॉल में सत्र 2023-24 के लिए केंद्रीकृत प्रवेश प्रणाली के तहत ऑनलाइन स्नातक प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ किया. कुलपति ने कहा कि प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है।

Lucknow University Degree Admission Process : लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति ने सोमवार को मंथन हॉल में सत्र 2023-24 के लिए केंद्रीकृत प्रवेश प्रणाली के तहत ऑनलाइन स्नातक प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ किया. कुलपति ने कहा कि प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। वाइस चांसलर प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि वेबसाइट पर सारी जानकारी देखी जा सकती है। अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी एलयू एप डाउनलोड कर प्रवेश फार्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :   Delhi Government Armed Forces School में दाखिले के लिए 125 अभ्यर्थियों में जंग, जानें इसकी खासियतें

कुलपति का कहना है कि केंद्रीकृत प्रवेश फार्म भरने से पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को एलयूआरएन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। उम्मीदवार प्रवेश पृष्ठ पर जाकर अपना एलयूआरएन पंजीकृत कर सकते हैं। पीआरओ डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर-0522-4150500 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मदद मांगी जा सकती है.

कोर्स वाइज सीटें

बीए 1046, बीकॉम रेगुलर 700, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस-320, बीएससी 550, बीबीए आईबी 60, एमजेएमसी 40, एमएससी जूलॉजी 30, एमए उर्दू 60, एमए सोशियोलॉजी 60, एमकॉम प्योर 60, एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स सीटें 60 बी।

शिया में यूजी और पीजी की 3306 सीटें

प्रवेश shiaccollege.org, shiapgcollege.ac.in से दिया जाएगा। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 3306 सीटें हैं। 1000 आवेदन शुल्क होगा। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि जून से नए दाखिले किए जाएंगे। नए सत्र से कॉलेज में एलएलबी (ऑनर्स), बीए जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन आदि कोर्स भी शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें :   The Biggest School in the World : ये है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, यहां पढ़ते हैं 58 हजार से ज्यादा बच्चे

आवेदन करते समय इन बातों का ध्यान रखें

उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी 50 केबी के भीतर होनी चाहिए। आरक्षण प्रमाण पत्र की स्कैन की हुई प्रति 50 केबी के भीतर होनी चाहिए। ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद 72 घंटे से पहले इसे दोबारा जमा न करें।

कालीचरण में 1980 सीटों पर प्रवेश

कालीचरण के प्राचार्य प्रो. चंद्र मोहन उपाध्याय का कहना है कि छह अप्रैल से https//kcpgclko.in/ के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस समय बीएससी और बीबीए में दाखिले का भी मौका मिलेगा। मेरिट के आधार पर सभी पाठ्यक्रमों की 1980 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   NEET PG 2023: मेडिकल परीक्षार्थियों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की, कहा- कोर्ट से मदद लें

आवेदन शुल्क एक हजार रुपये

कोर्स वाइज सीटें- एम.कॉम कॉमर्स 60, एम.कॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स 60, एम.एससी फिजिक्स, एम.एससी केमिस्ट्री, एम.एससी बॉटनी 30, एमए इकोनॉमिक्स 50, एमए इंग्लिश 50, एमए सोशियोलॉजी 50, एमए हिंदी 60, बीए108, बीकॉम 1080, बीएससी 840, एलएलबी 320, बीकॉम ऑनर्स 60, बीबीए आईबी 60, बीपीएड 50 सीटें।

Leave a Reply