School Fees: इलाहाबाद हाई कोर्ट का निर्देश, स्कूल फीस में 15 प्रतिशत की मिलेगी छूट


School Fees: उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, इस राज्य के सभी स्कूलों को वर्ष 2020-21 के दौरान ली गई कुल फीस के 15 प्रतिशत की गणना करनी होगी और उसे अगले शिक्षण सत्र में समायोजित भी करना पड़ेगा. इसके आलावा जिन विद्यार्थियों ने स्कूल छोड़ दिया है तो स्कूलों को उक्त फीस का 15 प्रतिशत उन छात्रों को देना होगा.
School Fees: आपको बता दें, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने स्कूलों को शिक्षण सत्र 2020-21 में ली गई कुल फीस में 15 प्रतिशत की छूट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए हैं. उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार,राज्य के सभी स्कूलों को वर्ष 2020-21 के दौरान ली गई कुल फीस के 15 प्रतिशत की गणना करके उसे अगले शिक्षण सत्र में समायोजित करना होगा. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने स्कूल छोड़ दिया है उन छात्रों को स्कूलों को उक्त फीस का 15 प्रतिशत देना होगा.
मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की पीठ ने आदर्श भूषण और अन्य याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर की गयी जनहित याचिकाओं का निस्तारण करते हुए छह जनवरी को दिए अपने निर्णय में पूरे राज्य के सभी स्कूलों को यह प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए दो महीने का समय दिया है. आपको बता दें, ये याचिकाएं कोरोना महामारी के दौरान दायर की गई थीं जिसमें स्कूलों द्वारा फीस और अन्य शुल्कों की मांग करने का मुद्दा उठाया गया था. समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा इस सबंध में निर्देश भी दिए गए थे जिनका इन स्कूलों द्वारा अनुपालन करना आवश्यक था.
सुविधाओं के नहीं मिलने के कारण हो रही फीस की वापसी
इन सभी याचिकाकर्ताओं की मुख्य शिकायत यह थी कि महामारी के दौरान कुछ निश्चित सुविधाएं स्कूलों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गईं थीं, इसलिए वे उन सुविधाओं के लिए शुल्क देने के लिए बाध्य नहीं हैं.