Indian Army Agni Veer Recruitment 2023 : चेक करें कि यूपी, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड के किन जिलों ने नोटिफिकेशन जारी किया है

0
CASB IAF Agnivir Vayu Phase 2 Admit Card

Indian Army Agni Veer Recruitment 2023: भारतीय सेना ने उन युवाओं के लिए नोटिफिकेशन (Army Agni Veer Notification 2023) जारी किया है जो यूपी और बिहार के अग्नि वीर बनना चाहते हैं.

Indian Army Agni Veer Recruitment 2023: भारतीय सेना ने उन युवाओं के लिए नोटिफिकेशन (Army Agni Veer Notification 2023) जारी किया है जो यूपी और बिहार के अग्नि वीर बनना चाहते हैं. यूपी में, आगरा, अमेठी, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मेरठ के सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) ने विभिन्न भर्ती अधिसूचना जारी की है। इन रैलियों में यूपी के कई जिलों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। इसी तरह बिहार के दानपुर और मुजफ्फरपुर एआरओ ने भी अलग-अलग भर्ती अधिसूचना जारी की जिसमें राज्य के कई जिलों के युवा आवेदन कर सकते हैं.

इसकी जिलेवार सूची भी नीचे देखी जा सकती है। Joinindianarmy.nic.in कल, 16 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है। इस बार पहली ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी जो 17 अप्रैल को होगी। लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा।

पूर्वी भारत 

एआरओ मुजफ्फरपुर भर्ती रैली अधिसूचना
इसके अंतर्गत पश्चिमी चंपारण (बेतिया), पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), सीतामढ़ी,
शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर के रहने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।

– दानापुर एआरओ भर्ती रैली अधिसूचना
इसके तहत पटना, भोजपुर, वैशाली, सारण, बक्सर, सीवान और गोपालगंज के रहने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं.

एआरओ कटिहार- अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल।

यह भी पढ़ें :   Delhi Government Armed Forces School में दाखिले के लिए 125 अभ्यर्थियों में जंग, जानें इसकी खासियतें

एआरओ गया – अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा

उतार प्रदेश

आगरा एआरओ- आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा और ललितपुर के युवा आवेदन करें।

अमेठी एआरओ- अंबेडकर नगर, अमेठी, बस्ती, अयोध्या, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर के युवाओं ने आवेदन किया था.

वाराणसी एआरओ – आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर और वाराणसी।

लखनऊ एआरओ- बांदा, औरैया, बाराबंकी, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, चित्रकूट, महोबा, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर के युवा आवेदन करें.

बरेली एआरओ – बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर के युवा आवेदन करें।

मेरठ एआरओ – सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ के युवा आवेदन करें।

उत्तराखंड

अल्मोड़ा एआरओ – अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के युवा आवेदन करें।

एआरओ कटिहार- अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल।

एआरओ गया – अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा

झारखंड

एआरओ रांची- इसमें झारखंड के सभी 24 जिलों के युवा आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा – 17 ½ वर्ष से 21 वर्ष। यानी कि युवक का जन्म 01 अक्टूबर 2002 से 01 अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए।

यह भी पढ़ें :   Bihar Agricultural University Recruitment 2023: 10वीं से स्नातक पास युवाओं के लिए नौकरी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

पात्रता क्या है?

– अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)
10वीं 45% अंकों के साथ पास होना चाहिए। प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए।
– चालक भर्ती में लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले अभ्यर्थियों को भी वरीयता दी जाएगी।

अग्निवीर तांत्रिक

फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और इंग्लिश में 50% अंकों (एग्रीगेट) के साथ 12वीं पास होना चाहिए। प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक।

अग्निवीर क्लर्क / स्टोरकीपर

न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी और गणित/लेखा/पुस्तक में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन – 10वीं पास

– न्यूनतम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33% अंक होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास – न्यूनतम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33% अंक होने चाहिए।

शारीरिक फिटनेस

अग्निवीर जीडी और ट्रेड्समैन के लिए न्यूनतम ऊंचाई 169 सेमी पूछी जाती है, जबकि कई जगह 170 सेमी पूछी जाती है। कई जगहों पर 165 की मांग भी की गई है। इसकी विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से चेक करें।
सीना 5 सेमी फुलाने के साथ 77 सेमी होना चाहिए।

शारीरिक जाँच

अग्नि वीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट की बात करें तो ग्रुप-1 के तहत साढ़े पांच मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है। इसके लिए 60 अंक दिए जाएंगे। 10 पुल अप्स करने हैं जो 40 अंकों के होंगे।
ग्रुप-2 के तहत 1.6 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होती है। 9 बार पुल अप करना होगा जिसके लिए 33 अंक दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :   SSB Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल में 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, ये हैं आवश्यक योग्यताएं

9 फीट लंबी छलांग लगानी है। सिर्फ काबिल होना जरूरी है।
बस Zig Zag बैलेंस टेस्ट पास करने की जरूरत है।

क्या है अग्निवीर भर्ती योजना और कितनी मिलेगी सैलरी?

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में 4 साल के लिए जवानों की भर्ती की जा रही है। 75 फीसदी जवानों को 4 साल बाद घर भेजा जाएगा. बाकी 25 फीसदी फायर फाइटर्स को स्थाई जवान के तौर पर नियुक्त किया जाएगा।

प्रत्येक फायर फाइटर को भर्ती के प्रथम वर्ष में 30 हजार मासिक वेतन मिलेगा। अग्निवीर का वेतन दूसरे साल 33,000 रुपये, तीसरे साल 36,500 रुपये और चौथे साल 40,000 रुपये होगा। हालांकि रिटायरमेंट पैकेज के लिए हर बार उनके वेतन से 30-30 फीसदी की कटौती की जाएगी. जैसे पहले साल में 30 हजार रुपए मिलेंगे। लेकिन उन्हें 21 हजार रुपये ही दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपए अग्नि वीर सेवा निधि कोष में जमा किए जाएंगे। इतनी ही राशि (9 हजार रुपए) सरकार भी इस फंड में डालने जा रही है। चार साल पूरे होने पर अग्निवीर को 5.02 लाख रुपये सेवा कोष और 5.02 लाख रुपये सरकार की ओर से जमा कराने होते। यानी चार साल की सेवा के बाद 10.04 लाख रुपये सर्विस फंड पैकेज में जमा होंगे। ड्यूटी से छूट मिलने पर उन्हें ब्याज सहित सेवा निधि पैकेज के रूप में 11.71 लाख रुपये मिलेंगे।

Leave a Reply