Board Exams 2023 Study Tips : परीक्षा में फेल होने वाले छात्र मायूस होने के बजाय इन बातों का रखें ख्याल

0
Board Exams 2023 Study Tips

Board Exams 2023 Study Tips

Board Exams 2023 Study Tips: इस समय देश के ज्यादातर राज्यों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इनका परिणाम भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा, जिससे छात्र बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकें. जानिए परीक्षा में फेल होने पर छात्र क्या करें.

Board Exams 2023, Study Tips . जनवरी से लेकर मई 2023 तक छात्र परीक्षाओं में व्यस्त रहेंगे. 10वीं, 12वीं वाले प्री बोर्ड परीक्षा और बोर्ड परीक्षा में भाग लेंगे तो वहीं अन्य कक्षाओं के छात्र फाइनल एग्जाम देंगे. इसके अलावा यूनिवर्सिटी वाले सेमेस्टर परीक्षा देंगे और लाखों छात्र एंट्रेंस एग्जाम व प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें :   BPSC 68th Prelims Exam: बीपीएससी की 68वीं पीटी आज, पढ़ लें ये 10 जरूरी नियम

प्रत्येक स्टूडेंट हर परीक्षा में पास हो जाए, ऐसा आवश्यक नहीं है. कई स्टूडेंट्स काफी परिश्रम करने के बाद भी परीक्षा में फेल हो जाते हैं. ऐसे में उनके स्वयं के साथ ही उनके अभिभावकों और शिक्षकों की भी जिम्मेदारी बन जाती है कि बच्चा डिप्रेशन का शिकार न होने पाए (What to do after failing). जानें परीक्षा में फेल होने पर छात्र क्या करें

परीक्षा में फेल होने के बाद ऐसे बढ़ें आगे

परीक्षा में फेल होने के बाद उसके शोक में शोकाकुल होकर बैठे न रहें. माना कि कुछ दिन तो आप परेशान रहेंगे ही लेकिन उस उदासी को अपने ऊपर हावी होने देने के बजाय आगे बढ़ने का प्रयास करें.

  • सबसे पहले उस परीक्षा में की गई अपनी गलतियों को खोंजें, जिनकी वजह से आप परीक्षा में फेल हुए हैं (Exam Mistakes).
  • फिर गलती से सीख लेकर आप उसे सुधारें और भावी परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी करें.
  • जिस भी विषय में आप फेल हुए हैं, उस पर अपना खास फोकस करें.
  • अपनी लाइफस्टाइल में भी थोड़ा बदलाव अवश्य करें. इससे पढ़ाई में आपका ज्यादा मन लगेगा.
  • पढ़ाई में आप किसी तरह का अनावश्यक गैप बिलकुल न आने दें. स्टडी शेड्यूल का नोय्मित रूप से पालन करें.
  • यदि आपको ऑनलाइन गेमिंग आदि की आदत है तो कम से कम परीक्षा तक उसे गुडबाय कह दें.
  • अपने स्कूल या कोचिंग को लगातार जाएं. इससे आपके बेसिक कॉन्सेप्ट भी मिस नहीं होंगे और रिवीजन भी होता रहेगा.
  • स्कूल-कोचिंग से वापस आने के बाद सेल्फ स्टडी अवश्य करें. इससे आप सब कुछ ठीक तरीके से रिवाइज कर सकेंगे और साथ ही नोट्स भी बना सकेंगे.

Leave a Reply