UP Board Exam 2023, UP Board Helpline Number: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी 2023 से प्रारम्भ होगी (UP Board 12th Practical Exam). जानिए यूपी बोर्ड 12वीं प्रयोगात्मक परीक्षा में शिक्षकों या प्रधानाचार्य की कोई शिकायत होने पर शिकायत कहां दर्ज करें.
UP Board Exam 2023, UP Board Helpline Number). आपको बता दें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं के एग्जाम 16 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 के बीच होंगे (UP Board Exam 2023 Date Sheet). यूपी बोर्ड एग्जाम 2023 की पूरी डेटशीट upmsp.edu.in पर देखि और चेक की जा सकेगी (UP Board 10th 12th Exam 2023).
यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी किया जा चुका है. यूपी बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है (UP Board 12th Practical Exam 2023). इससे पूर्व यूपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इन नंबरों को कहीं नोट करके अपने पास रख लें.
कंट्रोल रूम तक पहुंच सकेगी शिकायत
यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज और अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. यूपी बोर्ड ने कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर भी छात्रों की सायता के लिए जारी किए हैं. 21 जनवरी 2023 से इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दौरान प्रधानाचार्य या शिक्षक से कोई शिकायत होने पर छात्र इन हेल्पलाइन नंबर पर समाधान पा सकेंगे. यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल द्वारा दी गयी है.
छात्रगण अवश्य नोट करें यह नंबर
1- क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के हेल्पलाइन नंबर हैं-0121-2660742 व 9454457256.
2- क्षेत्रीय कार्यालय बरेली का हेल्पलाइन नंबर हैं-0581-2576494
3- प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर हैं-0532-2423265 व 3838510862
4- वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर-0542-2509990
5- गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर हैं-0551-2205271 व 6394717234
6- यूपी बोर्ड प्रयागराज मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर हैं-18001805310 व 18001805312
छात्र इस बात का रखें ध्यान
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें, इसमें शिकायत करने वाले छात्रों की पहचान गोपनीय रखी जाती है. आपके शिक्षकों व प्रधानाचार्य तक इस बात की जानकारी बिलकुल भी नहीं पहुंचेगी कि शिकायत किसने की है. यद्यपि इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि यह पहल आपकी मदद करने के लिए है. इसलिए इन हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल करके गलत सूचना न दें और दुरपयोग करने का प्रयास न करें.