UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड ने बनाए 8752 परीक्षा केंद्र, UPMSP ने जारी की लिस्ट

0
UP Board Exam 2023

UP Board Exam 2023 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारियों में तत्परता से लगा हुआ है. अगले माह अर्थात फरवरी के दूसरे सप्ताह से बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होनी है. इसी क्रम में यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है.

UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 से जुड़ा एक बेहद महत्वपूर्ण अपडेट है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए हैं. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 8752 केंद्रों पर करायी जाएगी. हालांकि विगत वर्ष अर्थात यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कुल 8373 केंद्र बनाए गए थे. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 केंद्रों को लेकर कुल 1760 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं. जिसमें से 140 आपत्तियां सेंटर की दूरी को लेकर आई थीं. यूपी बोर्ड ने इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अब परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें :   Board Exams 2023 Study Tips : परीक्षा में फेल होने वाले छात्र मायूस होने के बजाय इन बातों का रखें ख्याल

आपको बता दें, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह से प्रारम्भ होंगी. यूपी बोर्ड ने अभी केवल प्रैक्टिकल परीक्षाओं का कार्यक्रम ही घोषित किया है. थ्योरी परीक्षाओं के शेड्यूल और टाइम टेबल की लाखों अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 5 मार्च तक समाप्त हो जाएंगी. इसका अर्थ यह है कि छात्र होली का त्योहार अच्छी तरह से मना पाएंगे.

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में होंगे बार कोड

यूपी बोर्ड ने इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए ठोस कतम उठाया है और नई तरकीब अपनाई है. इस बार बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में एक बार कोड होगा. बार कोड की वजह से अब कॉपियों की अदला-बदली सम्भव नहीं हो पाएगी. बोर्ड परीक्षा की करीब साढ़े तीन करोड़ कॉपियों में बारकोड लगाये जायेंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपियों की रैंडम जांच करेगा.

यह भी पढ़ें :   UP Board Exam 2023 : स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे पहरा, चार टीमें तैयार

इस बार 58 लाख 67 हजार से ज्यादा छात्र देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 58 लाख 67 हजार 329 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें हाईस्कूल के 31 लाख 16 हजार 458 छात्र हैं और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 27 लाख 50 हजार 871 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Leave a Reply